4 July 2024
Credit: Instagram
आशा नेगी टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'पवित्रा रिश्ता', 'शुभ विवाह' और 'जमाई राजा' जैसे तमाम सुपरहिट शोज के लिए जाना जाता है.
कई सुपरहिट सीरियल का हिस्सा होने के बावजूद एक्ट्रेस की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.
आशा लंबे समय तक घर पर खाली बैठीं. इस दौरान उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी. करीब चार बाद एक्ट्रेस ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Bollywood Now को दिए इंटरव्यू में आशा ने कहा- ये मुश्किल वक्त था. मुझे ही पता है कि मैं इससे कैसे निकली हूं.
'सोशल मीडिया पर लोग मुझे बेरोजगार बुलाते थे. इतना बुरा लगता था कि यार लोग मुझे बेरोजगार बोल रहे हैं.'
'लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको नहीं पता कि कौन किस दौर से गुजर रहा है. आप लोग कुछ भी बोलते हैं, लेकिन इसका हम पर बुरा असर पड़ता है.'
लंबे समय तक घर पर खाली बैठने के बाद आशा ने 2020 में ट्रांसफॉर्मेशन के साथ कमबैक किया. आज वो लोगों को अपने काम से हर रोज जवाब दे रही हैं.