3 SEPT 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखकर कयास लगे कि उन्होंने सीक्रेट वेडिंग कर ली है. दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !
तस्वीर में पवित्रा साड़ी में सजी धजी दिखीं. उन्होंने हाथों और पैरों में मेहंदी भी लगा रखी है. माथे पर ऑरेंज सिंदूर लगा है.
बस ये फोटो देखने के बाद उनकी शादी की बातें होने लगी. खुद उनके दोस्त शार्दुल पंडित ने कमेंट कर पूछा- सिंदूर?
गुपचुप शादी की इन खबरों पर अब पवित्रा ने चुप्पी तोड़ी है. इंडिया फॉरम से बातचीत में एक्ट्रेस ने शादीशुदा होने से साफ इनकार किया है.
पवित्रा ने कहा- मैंने शादी नहीं की है. मैं एक मंदिर गई थी, तस्वीर में मैंने तिलक लगाया है. शादी अभी मेरा एजेंडा नहीं है.
पिता को खोने के बाद मैं काफी चीजों से गुजरी हूं. मैं अपने भाई की बीमारी से डील कर रही हूं. उसी को लेकर चिंता में हूं.
पवित्रा का बीते साल एजाज खान संग ब्रेकअप हुआ है. दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन शादी तक ये रिश्ता नहीं पहुंचा.
बिग बॉस में उनका प्यार परवान चढ़ा था. फैंस को उम्मीद थी वो शादी करेंगे. उनके ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है.