'पति ने छोड़ा, फिर तीसरी शादी की', तलाक पर एक्टर की दूसरी पत्नी हुई ट्रोल, बोलीं- दर्द होता है

17 June 2024

Credit: Instagram

एक्टर और राजनेता पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी ने तलाक को लेकर रिएक्ट किया है.

पवन की एक्स वाइफ का खुलासा

पवन और रेणु देसाई का 3 साल बाद तलाक हो गया था. शादी से पहले वो 8 साल लिव-इन में रहे थे. दोनों ने 2009 में शादी की और 2012 में तलाक हुआ था.

हाल ही में रेणु की इंस्टा पोस्ट पर पवन कल्याण के फैन ने कमेंट किया. आरोप लगाया कि उन्होंने शादी में धैर्य नहीं दिखाया और जल्दी ही शादी तोड़ ली.

शख्स ने लिखा- आपको धैर्य रखना था. भगवान जैसे शख्स को आपने गलत समझा. शायद अब आपको उनकी कीमत मालूम पड़ी होगी. लेकिन मुझे खुशी है बच्चे पवन कल्याण के साथ हैं.

शख्स का कमेंट पढ़ रेणु का पारा हाई हो गया. उन्होंने खुलासा किया कि ये शादी उन्होंने नहीं बल्कि पवन ने तोड़ी थी. वो उन्हें छोड़कर गए थे.

रेणु ने लिखा- अगर तुम में थोड़ी भी समझ होती तो ऐसा बेवकूफी भरा कमेंट नहीं करते. उन्होंने (पवन) मुझे छोड़ा, फिर दोबारा से शादी की, ऐसे कमेंट ना करे. ये मुझे पीड़ा देते हैं.

पवन और रेणु के दो बच्चे हैं. बेटा पिता पवन के साथ है. उनके पॉलिटिकल मूव्स को सपोर्ट करता है. जन सेना पार्टी के नेता पवन की तीसरी पत्नी Anna Lezhneva (रूसी मॉडल) हैं.

दोनों की शादी 2013 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. फिल्म 'तीन मार' की शूटिंग के दौरान पवन की  Anna Lezhneva से मुलाकात हुई थी.

पवन से तलाक के बाद रेणु ने दोबारा शादी नहीं की. उन्होंने एक बार सगाई की थी. लेकिन बेटी का ध्यान रखने की खातिर उन्होंने शादी कैंसिल कर दी थी.