'Kiss करोगी तो शूटिंग होगी...', पवन सिंह की एक्ट्रेस से डिमांड, मिली मौत की धमकी

27 OCT 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने हाल ही में ताबड़तोड़ खुलासे किए हैं. उन्होंने पवन सिंह को लेकर भी एक दावा किया है. 

पवन सिंह की डिमांड

काजल का कहना है कि पावर स्टार पवन सिंह ने उनसे शूटिंग के दौरान एक किस की डिमांड कर डाली थी और मना करने पर शूटिंग तक रोक दी थी.

काजल ने सालों बाद बताया कि वो एक गाने की शूटिंग मुंबई में कर रही थीं. उनके साथ पवन सिंह भी थे. जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो एक्टर ने उनसे कहा कि एक किस करना है. 

जब मैंने उनसे पूछा कि ये कब तय हुआ? मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. और मैंने उन्हें किस करने से इनकार कर दिया था. 

काजल की ना सुन पवन सिंह काफी नाराज हो गए और शूटिंग को बीच में छोड़कर अपनी वैनिटी में चले गए. साथ ही एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी भी सुनाई थी.

एक्ट्रेस ने बताया कि पवन ने कहा कि अगर मैं किस करूंगी तो ही आगे शूटिंग होगी. 'उनकी बातें सुनने के बाद मन में एक ही ख्याल आया कि ये कैसे लोग हैं, क्या इनके घर में मां-बेटी नहीं है?'

हालांकि काजल का खुलासा करता ये वीडियो अब यूट्यूब से हटा दिया गया है. इस पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखकर खुलासा भी किया था. 

काजल ने लिखा- जब गलत नहीं हैं लोग तो डर क्यों रहे? वीडियो पर स्ट्राइक, लोगों को जान से मारने की धमकी यही असलियत है आपके टीम की. 

''खैर कब तक सच को और उसकी आवाज को रोका जाएगा और कहां-कहां स्ट्राइक मारेंगे.''