पहली पत्नी ने लगाई फांसी-नशे में स्टेज पर गाया, आरोपों में घिरा एक्टर, बोला- रो पड़ता हूं...

11 SEPT

Credit: Credit Name

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की लाइफ बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. उनपर अबतक कई इल्जाम लगते आए हैं. इन आरोपों पर उन्होंने बात की है. 

डिप्रेस्ड होते हैं पवन

पवन की पहली पत्नी नीलम ने शादी के कुछ महीनों बाद ही आत्महत्या कर ली थी. एक्टर पर पत्नी की मौत का इल्जाम लगा. वहीं कहा जाता है कि वो पीकर स्टेज पर गाना गाने जाते हैं.

पवन ने बताया कि वो आज भी जब अकेले बैठते हैं तो उदास होते हैं, रोना आ जाता है. वो सोचते हैं कि ये सब क्यों होता है. 

पवन ने बताया कि यंग एज में वो भटक गए थे. उन्होंने भैया के पर्स से पैसे चुराए थे, बहुत मार पड़ी थी. गुस्से में जाकर यमुना घाट पर बैठ गए थे. 

पवन ने कहा- आप जितना जिस चीज से दूर रहेंगे, वो उतना ही आपके करीब आता है. आज भी बैठता हूं तो आंख भर आती है. 

अपने ऊपर लगे आरोपों पर पवन ने कहा- पैसे से सबकुछ नहीं खरीदा जा सकता. अपनों का साथ जरूरी होता है. संघर्ष लगा रहेगा. लेकिन मैं अपनी जनता के प्यार से पहुंच जाऊंगा जहां जाना है.

कौन क्या पीता है ये सबको सब मालूम है. 32 साल से हम गा रहे हैं इतना लंबा करियर बन जाएगा क्या? मैं अपने करियर से मजाक बनाता तो कैसे सफल होता. पवन सिंह क्या पीता है. आप खाली दूध ही पीते हैं क्या? 

वहीं पहली पत्नी पर बोले- भगवान इतना क्यों परीक्षा लेना, मैंने किसका क्या बिगाड़ा है. जिसको सबने भाभी बोला, वो मेरे जीवन की देवी थी. अब वो मुझे दोबारा नहीं मिलेगी. 

मेरा उनका साढ़े तीन महीने का सफर था. हम साथ कभी रह नहीं पाए, ना जान पाए पूरी तरह. दाग था लग गया, जिसको नहीं भी बोलना होता बोल जाता है.