6 JAN 2025
Credit: You Tube
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना जन्मदिन फैंस के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
इस मौके पर उनके साथ स्टेज पर मनोज तिवारी, उनकी मां और पहली पत्नी नीलम की मां भी मौजूद रहीं.
सास ने जब पवन को बधाई दी तो उनके आंसू छलक पड़े. सबके सामने रोते हुए उन्होंने कहा- हम तो तुम्हारी खुशी छीन लिए.
पवन को रोते देख मां और सास दोनों ही रुआंसी हो गईं, वहीं मनोज ने आगे आकर उनके आंसू पोंछे.
मनोज ने कहा कि ऐसे हिम्मत नहीं हारते, आगे तो तुमको अभी बहुत गाना है. बहुत नाम कमाना है.
पवन ने सभी का धन्यवाद दिया, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम से उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह और उनका परिवार गायब दिखा.
वायरल हो रही वीडियोज में ज्योति को न देखकर यूजर्स ने कहा- जो चली गईं उनकी याद में आंसू बहा रहे हैं लेकिन जो साथ हैं उसे नजरअंदाज कर रहे हैं.
बता दें, नीलम पवन की पहली पत्नी थीं, शादी के तीन महीने बाद ही उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी थी. इसका इल्जाम पवन पर ही लगा था.
इसके कुछ साल बाद उन्होंने ज्योति से दूसरी शादी की थी. लेकिन इसमें कुछ समय बाद खटास आई और मामला कोर्ट तक पहुंचा. हालांकि केस रफादफा कर दोनों साथ रहने लगे थे.