पिता बनना चाहते हैं पावर स्टार, पत्नी से अच्छे नहीं रिश्ते, बोले- आंख भर आती है...

10 Sept

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से शादी को काफी साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें माता-पिता बनने का सुख नहीं मिला है. 

पिता बनेंगे पवन सिंह

शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उनके चेहरे पर दुख दिखाई दिया. एक्टर ने बताया कि वो कब पिता बनेंगे. 

पवन सिंह बोले- अम्मा तो रो देती हैं, क्योंकि हर इंसान से जीवन में एक उम्मीद होती है. खैर कोई बात नहीं. 

लेकिन आप इंतजार करिए. आप सबका आशीर्वाद रहा तो आपका ये बेटा और आपका भाई चाचा जरूर बनेगा. ऐसा थोड़े है. 

पूछे जाने पर कि क्या वो अपनी पर्सनल लाइफ से खुश हैं? वो बोले- हां भी और नहीं भी. अब इसके आगे क्या बोलूं. 

चुनाव कैम्पेन के दौरान ज्योति के साथ बिगड़े रिश्ते को सुलझता देख फैंस बेहद खुश हुए थे, फिर परिवार आगे बढ़ने में क्या दिक्कत आई?

पवन ने कहा- सब बहुत अच्छा तो नहीं पर ठीक है. इंसान हूं, रोता हूं. किसी किसी को लगता है पवन बहुत हार्ड है पर ऐसा नहीं है.

बता दें, पवन सिंह और दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक का मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था, लेकिन फिर आपसी सहमति से बात सुलझा ली गई. 

लेकिन अब पवन की बातों से लगता है कि उनके आपसी रिश्ते अब भी ठीक नहीं है. ज्योति से पहले पवन की शादी नीलम सिंह से हुई थी.