11 Sept 2024
Credit: Instagram
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह अपनी फिल्म सूर्यवंशम को लेकर हेडलाइंस में हैं. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते भी थिएटर्स में गर्दा उड़ा रही है.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में पवन सिंह ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. पवन सिंह से पूछा गया- आरोप है कि आपकी वजह से आपकी पहली वाइफ ने सुसाइड की.
इस पर उन्होंने कहा- मैं भगवान से बातें करता हूं. मैं भगवान से पूछता हूं कि प्रभु मैंने किसका क्या बिगाड़ा है. क्यों इतना परीक्षा ले रहे हो. मेरी पहली पत्नी देवी थी. जिसे खोने का गम उम्र भर रहेगा.
अब उम्मीद नहीं है कि वो मुझे दोबारा कभी मिल पाएगी. तीन-साढ़े तीन महीने का सफर है उसके साथ. वो हमारे भइया की साली थीं, लेकिन अब हमारा सफर शुरू ही हुआ था.
ऐसा भी नहीं था कि हम साढ़े तीन महीने लगातार उनके साथ रहे हों. कभी अम्मा हो गईं, कभी उनकी बड़ी बहन हो गईं. कभी हमारे भइया हो गए.
वही है ना सर कि इस कंधे पर दाग लिखा था, तो लग गया. जिसको नहीं भी बोलना होता है. वो सुना देता है. सुन लेता हूं. क्या करूं.
पवन सिंह की पहली शादी नीलम सिंह से हुई थी. पर शादी के कुछ महीने बाद उनकी पहली वाइफ ने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी रचाई.