9 SEPT
Credit: Instagram
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं. वो जितने पॉपुलर हैं उतनी ही उनकी कंट्रोवर्सीज की भी चर्चा होती रहती है.
अक्षरा सिंह के अलावा पवन सिंह की खेसारी लाल यादव से भी 36 का आंकड़ा रहने की खबरें आती हैं. हालांकि पिछले दिनों दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया था.
पवन ने शुभांकर मिश्रा से बातचीत में खेसारी को लेकर बात की और उन्हें भोजपुरी का टॉप स्टार बताया. लेकिन फिर कुछ ऐसा कह गए जो बेइज्जती से कम नहीं था.
खेसारी ने पवन सिंह से अपने रिश्ते पर बात की थी और कहा था कि हमारा रिश्ता बाली-सुग्रीव जैसा है. उनसे हमने अच्छा डांस-बॉडी बनाना, एक्टिंग सीखा तब उनसे मिले.
पवन बोले- खेसारी लाल यादव हमारे मित्र नहीं हमारे छोटे भाई हैं. देख कर ही तो बनाया था. पैदा होते ही थोड़े पवन सिंह...पवन सिंह बन गया था.
ठीक है, खेसारी क्या है ना कि बोलता ज्यादा है. जो भी है छोटा भाई है. अगर उसको दो बात बोलकर खुशी मिलती है... अच्छी बात है.
भगवान करे कि तुम हर किसी से अच्छा करो, पवन सिंह क्या हर किसी से अच्छा करो. रही बात कि पवन सिंह इंडस्ट्री का राजा है कि नहीं...
कौन कौन सा स्टार है, कौन सुपर स्टार, पावर स्टार है, जुबली स्टार है, ये सब तो जनता के हाथ में है ना. खुद से क्यों बोलना.
अब आप अमिताभ बच्चन जी के सामने बैठेंगे उनसे पूछेंगे कि आपका शुभनाम...तो वो क्या कहेंगे कि मैं महानायक अमिताभ बच्चन जी बोल रहा हूं.
रही बात कि वो बोलता है ये किया वो किया ऐसे बड़ा बना. सौ बात की एक बात, तुम जैसे जो करो अच्छा करो. मैं खेसारी को अपना कॉम्पिटीटर नहीं मानता. मैं आपको छोटा भाई मानता हूं.