'घमंडी हो गए पवन-खेसारी, झूठी दुश्मनी का रोना रोते हैं', रानी चटर्जी ने बताया झगड़े का सच

4 OCT 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री की पॉपुलर हीरो फाइट के बारे में बात की और बड़ा सच बताया. 

रानी बताया फेमस झगड़े का सच

भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच का झगड़ा और स्टारडम का पंगा किसी से छुपा नहीं है. लेकिन रानी के मुताबिक ये फेक है. 

रानी बोलीं- पवन सिंह का तो डेब्यू भी मेरे ही साथ हुआ था. तब वो बहुत स्वीट और शांत हुआ करते थे. उन्हें कुछ नहीं आता था इंडस्ट्री से ही उन्हें सब सीखने को मिला. 

खेसारी ने अपनी तीसरी फिल्म मेरे साथ की थी, वो भी तब ऐसे ही थे जैसे दुनिया का कुछ पता ही नहीं. भोजपुरी इंडस्ट्री से इन लोगों का नाम बना. इन्होंने नहीं बढ़ाया है.

अब ये लोग इतना खिलाफ बात करते हैं, जैसे हम ही हैं जो कुछ हैं. इतना एटीट्यूड है. महिलाओं को कहते हैं वुमन कार्ड प्ले करती हैं, ये मेल कार्ड प्ले करते हैं. 

जैसे इनके साथ कितना अत्याचार हुआ है, तब जाकर पहुंचे हैं. इनकी दुश्मनी फेक है. एकदम झूठ. पहले हमें भी लगता था, लेकिन जब हम लोगों ने समझाया कि नंबर हैं आपके पास कॉल कर के समझ लो. 

लेकिन नहीं, सब कुछ सोशल मीडिया पर जाकर लाइव कहना है. बताइये सोशल मीडिया पर कहने से कब किसकी प्रॉब्लम सॉल्व हुई है. ये सब पीआर स्ट्रैटेजी है. 

लोगों को झगड़े पसंद आते हैं, ये दिखाते हैं. दो-तीन बार हमने देखा तो समझ आया कि जब कोई गाना आना होता है उसी वक्त इनका कोई कांड सामने आता है और गाना मिलियन पार जाता है.  

रानी आगे बोलीं कि मैं चाहती हूं कि लोग जाने कि ये लोग रोना रोते हैं, जैसे मैं कुछ ऐसा करूं कि लोग मुझे गूगल पर जाकर सर्च करें और मेरे गाने या मूवी सर्च में आएं.