पवन सिंह की पत्नी ने दी गुड न्यूज, घर आया नया मेहमान! दिखाई झलक

8 AUG 2024

Credit: Instagram

इन दिनों पवन सिंह अपने सॉन्ग 'आई नहीं' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'स्त्री 2' का ये गाना पवन सिंह ने गाया है, जो इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

ज्योति सिंह की गोद में दिखा बच्चा

दूसरी ओर उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज शेयर की, जिसके बाद फैन्स उन्हें बधाई देने में लगे हुए हैं.

ज्योति सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए दिख रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मौसी बेटा. यानी ज्योति सिंह मौसी बन गई हैं और उनकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं.

ज्योति सिंह का वीडियो देखने के बाद हर कोई उन्हें मौसी बनने की बधाई दे रहा है. वहीं कई लोगों ने कहा कि आप मां कब बनेंगी?

एक यूजर ने लिखा कि मौसी बनने की गुड न्यूज दे दी, लेकिन मां बनने की खुशखबरी कब देंगी. वहीं दूसरे ने लिखा- भाभी जी बहुत खूब.

कई लोग ज्योति सिंह और पवन सिंह को जल्द ही पेरेंट्स बनने की दुआएं दे रहे हैं. पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह संग दूसरी शादी की थी.

इनकी शादी में एक पल ऐसा भी आया, जब दोनों तलाक लेकर अलग होना चाहते थे. लेकिन अब पवन सिंह और ज्योति पुराने गिले-शिकवे भूल खुशी-खुशी जिंदगी जी रहे हैं.