सौतन के बेटे को मारा चांटा, बच्चों में भेदभाव करती है पायल? क्यों खुद को जड़े थप्पड़

26 July 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां और 4 बच्चे हैं. अक्सर तीनों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

क्या बोलीं पायल मलिक?

बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद पायल अकेले ही व्लॉग बनाती हैं. आजकल वो हेटर्स के तीखे सवालों को पढ़कर उनके जवाब देती हैं.

एक शख्स का आरोप है कि पायल सौतन के बेटे जैद को कम प्यार करती हैं. अपने और कृतिका के बच्चों में फर्क करती हैं. जानें उन्होंने क्या जवाब दिया.

ट्रोलर का कमेंट था- पायल कृतिका के बेटे जैद को प्यार नहीं करती. अपनी बेटी तूबा और बेटे अयान को घुमाने लेकर जाती है. तीनों बच्चों में फर्क करती है.

पायल ने जवाब में कहा- आपको कैसे लगता है मैं फर्क करती हूं. मेरे 4 बच्चे हैं. चारों को मैं बराबर प्यार करती हूं.

कोई भी मां चाहे उसके 10 बच्चे हो या 20, वो अपने बच्चों में कभी फर्क नहीं करती है. आप खुद औरत होकर कैसे ये बोल सकती हो.

कल जब मैंने जैद को चांटा मारा तो मैं अंदर से खूब रोई थी. मैंने खुद को भी चांटा मारा था. वही सेम चांटा मैंने अयान को भी मारा था.

ताकि ये आपस में ना लड़े, एक दूसरे को ना नोंचे. तूबा अब नहीं मारती है उसने ये सब करना छोड़ दिया है. उसमें बहुत बदलाव आया है.

अब जैद और अयान दोनों मारपीट करते हैं. इसलिए मैं उन्हें सबक सिखाना चाहती थी. तभी मैंने दोनों को हल्के से थप्पड़ मारा था.