3 July 2024
Credit: Payal Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर हो चुकी हैं. बाहर आने के बाद उन्हें पता लगा कि साई केतन राव की वजह से वो घर से बाहर आईं.
पायल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स का पहले तो शुक्रिया अदा किया. इसके बाद शो में दोबारा वापस जाने की इच्छा जाहिर की.
पायल ने कहा- मुझे पता लगा कि सना सुल्तान कम वोटों की वजह से बाहर होने वाली थी. लेकिन साई केतन राव ने मुझे एविक्ट कर दिया. सना को बचा लिया.
"मुझे ये एविक्शन काफी गलत लगा, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे चाहने वालों और फैन्स ने मुझे ढेर सारे वोट्स दिए थे. मैं बाहर नहीं होती अगर साई अपना फैसला न बदलता."
"मैं दोबारा शो में वापस जाना चाहती हूं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जाना चाहती हूं. तो अगर आप लोग चाहते हैं कि मैं वापस जाऊं तो मेरे चैनल पर वोट करो."
"मैं कोशिश करूंगी कि वापस जा सकूं. शो में अरमान जी और कृतिका काफी अच्छा खेल रहे हैं. मैं चाहती हूं कि वो लोग लंबे टाइम तक टिकें."
बता दें कि पायल, अरमान और कृतिका की तिकड़ी लोगों को पसंद नहीं आई. इसलिए पायल को कम वोट देकर उन्होंने घर से बाहर किया. लेकिन पायल ये बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं.