7 July 2024
Credit: Payal Malik
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया. वजह थीं कृतिका मलिक. वहीं, शिवानी कुमारी ने यूट्यूबर की पोल खोलते हुए कहा कि वो अच्छे इंसान नहीं.
यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने जब दोनों चीजें घर के बाहर आकर टीवी पर देखीं तो उन्हें बहुत बुरा लगा. ऐसे में वो मुंबई लौटीं और अनिल कपूर संग स्टेज पर नजर आईं.
स्टेज से ही शिवानी और विशाल पर पायल बरसीं. उन्होंने कहा कि जिस ढंग से विशाल ने कृतिका को लेकर कॉमेंट किया वो खराब था. साथ ही शिवानी ने भी हमारी इमेज खराब करने की कोशिश की.
पायल तो ये सब कहकर अपने घर लौट गईं, लेकिन इनके पीछे ट्रोल्स पड़ गए. विशाल और शिवानी के फॉलोअर्स ने पायल को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
इतने खराब कॉमेंट्स किए, नफरत दी कि पायल झेल नहीं पाईं. उन्होंने रोते-रोते एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आंसू पोछते हुए वो कह रही हैं कि मैं इस नफरत को देखकर शॉक्ड हूं.
पायल ने कहा- सिर्फ आप लोग इतना बता दो कि अपनी फैमिली का स्टैंड लेना अगर गलत है तो ठीक है मैं आगे से कुछ नहीं बोलूंगी. मुझे गलत लगा कि विशाल ने इस तरह कृतिका के लिए बोला. मैंने वहां जाकर बोल दिया.
"साथ में मैंने शिवानी से पूछा कि ये बता दे कि हमने तेरी बेइज्जती कब की. वो अगर मेरा बोलना गलत था तो बोलो मुझे. इतनी नफरत दे रहे हो आप लोग मुझे कि आपकी फैमिली के लिए अगर कोई इस तरह बोलेगा तो आप सहन कर लोगे?"
"मेरी गलती कहां है, मुझे सिर्फ इतना बता दो. मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैं अपनी फैमिली के लिए स्टैंड ले रही हूं और वो मैं मरते दम तक लूंगी, फिर चाहे कोई कुछ भी बोले."
"मुझे अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैं बोली. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती, मैं किसी को गिराना नहीं चाहती, मैं किसी के खिलाफ नहीं बोल रही. पर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो प्लीज मुझे बताना."
"मैं इतनी देर से यहां बैठकर रो रही हूं. सोच रही हूं. दिमाग खराब हो रहा है मेरा कि मैंने क्या गलत किया. मैंने क्या गलत बोला किसी के बारे में."