27 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में पायल मलिक ने एक बार फिर अपना दुखड़ा सुनाया है. घरवालों से बातचीत करते हुए उन्होंने पति की बेवफाई का किस्सा सुनाया.
पायल ने पति अरमान मलिक की कृतिका संग दूसरी शादी पर रिएक्ट किया है. इस दौरान वो इमोशनल भी हुईं.
वो कहती हैं- एक दिन मैं बाहर थी. अरमान-कृतिका कहीं साथ में थे. इन्होंने बात की होगी शादी करने को लेकर. दोनों शादी करके आ गए.
मेरे पास अरमान का फोन आया और उन्होंने कहा- पायल एक खुशखबरी देनी है. मैंने तुरंत कहा- तुमने शादी कर ली?
पायल का दर्द सुनकर मुनीशा ने पूछा- तुम्हें नहीं लगा उन्होंने बहुत बड़ा धोखा दिया है. आपकी बेस्ट फ्रेंड होकर आपके पति से शादी की है.
इतना सुनते ही पायल फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अरमान और बाकी घरवाले पायल को चुप कराते हैं. कृतिका भी पायल को नहीं रोने को कहती हैं.
कृतिका ने कहा जब भी पायल ये कहानी सुनाती हैं रोने लगती है. घरवालों ने पायल की तारीफ करते हुए उन्हें स्ट्रॉन्ग और बड़े दिल वाली कहा.
पायल ने बताया उन्होंने अरमान की दूसरी शादी की तैयारी की थी. वो कहती हैं- मैंने कृतिका के लिए लहंगा और चूड़ा लिया था.
लेकिन जब ये दोनों मंडप पर बैठे तो मुझे लगा मैंने ये क्या कर दिया. बेटा चीकू था मेरे साथ, मैं कहां जाती. फैमिली पहले ही छोड़कर आ गई थी.
8 साल हो गए थे अपने घर नहीं गई थी. अरमान से बहुत प्यार करती हूं उनके बिना नहीं कर सकती. वही सब सोचकर मैं बस चीजें करती गई.
जब पायल अपना दर्द घरवालों को सुना रही थीं, अरमान-कृतिका भी ये सब सुन रहे थे. पायल की बातें सुन कृतिका के रोंगटे खड़े हो गए थे.