'मैं हूं अरमान की लीगल पत्नी, कृतिका नहीं', 2 शादियां प्रमोट करने पर पायल ने तोड़ी चुप्पी

1 July 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो चुकी हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने तीखे सवालों के जवाब दिए.

पायल ने दी सफाई

कपल पर आरोप लगा कि वो देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में बहुविवाह (polygamy) को प्रमोट कर रहे हैं. इस पर पायल ने रिएक्ट किया.

वो कहती हैं- हमारे फैंस जानते हैं हमने कभी इसे सपोर्ट नहीं किया है. चाहे वो हमारे व्लॉग हो या इंटरव्यूज, हमने कभी polygamy को प्रमोट नहीं किया.

जो भी गलती अरमान ने की, देश के किसी भी पुरुष को नहीं करनी चाहिए. हमने चीजों को मैनेज कर लिया लेकिन कोई और नहीं कर पाएगा.

एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता कि उसका पति किसी दूसरी महिला को अपने घर लेकर आए. कोई और इसे सहन नहीं कर सकता.

पायल ने बताया ऐसे हालात में उनके लिए सर्वाइव करना आसान नहीं था. वो और कृतिका दोनों अरमान के बिना नहीं रह सकते. अरमान उन दोनों को नहीं छोड़ सकते.

शो में कृतिका ने एक स्टेटमेंट दी थी कि जब पति शेयर कर लिया तो टॉवेल क्या चीज है... पायल से पूछा गया क्या ऐसी बातों से वो इफेक्ट होती हैं?

एक्ट्रेस बोलीं- कृतिका चीयरफुल इंसान है. वो ऐसे जोक्स मारती है. उन्होंने ऐसा मजाक में कहा था. मैं तब वहीं मौजूद थी. मुझे उनका टोन और इरादा मालूम है. ये बड़ी बात नहीं है.

पायल ने बताया अरमान ने दूसरी शादी के लिए कभी इस्लाम नहीं कबूला. वो कहती हैं- मैं अरमान की लीगल पत्नी हूं.

कृतिका और अरमान की शादी लीगल नहीं है. अगर पहली पत्नी को पति की दूसरी शादी से दिक्कत नहीं होती है, तो फिर कोई इश्यू नहीं है. (इनपुट-सना फरजीन)