3 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से पायल मलिक का सफर खत्म हो चुका है. वहीं अरमान मलिक और कृतिका अब भी गेम में बने हुए हैं.
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पायल से उनके हसबैंड अरमान मलिक की दूसरी शादी को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं.
उनसे ये पूछा गया कि अरमान की दो शादियों का उनके बच्चों पर क्या असर पड़ा है और वो उन्हें इससे सीख दे रहे हैं.
बच्चों के बारे में बात करते हुए ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पायल ने कहा- हमने अभी से अपने बच्चों को अपने रिलेशनशिप के बारे में समझाना शुरू कर दिया है.
चीकू (बड़ा बेटा) उसको पता है कि उसकी एक मां है और एक मम्मी है. उसकी दो मां हैं. इसी तरह हम अपने बाकी तीन बच्चों को भी समाझएंगे.
'पर हां हम अपने बच्चों को ये भी समझाने वाले हैं कि तुम्हारे पापा ने दो शादी करके की गलती की है, लेकिन तुम ऐसा मत करना.'
अरमान, पायल और कृतिका के रिश्ते की बात करें, तो यूटयूबर की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. तलाक के बाद उन्होंने पायल से दूसरी शादी रचाई.
एक समय में पायल और कृतिका अच्छे दोस्त थे. कृतिका, पायल से मिलने उनके घर आती रहती थीं. घर पर उनकी मुलाकात अरमान से हुई और फिर इसके बाद जो हुआ, वो दुनिया के सामने है.