22 July 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक छाए हुए हैं. अरमान के साथ उनकी दूसरी पत्नी कृतिका भी गेम में बनी हुई हैं.
लेकिन दो शादियां करने पर अरमान और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
अरमान और उनकी पत्नियों के कई अनसीन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. इसी बीच यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका का भी एक अनजान बूढ़े शख्स संग डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ.
कृतिका को बूढ़े शख्स संग क्लोजली डांस करता देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोल्स ने कहा कि कृतिका का उस शख्स संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
कृतिका की हो रही ट्रोलिंग पर अरमान की पहली पत्नी पायल ने चुप्पी तोड़ी है. पायल ने कृतिका के वायरल डांस वीडियो का सच बताया है.
पायल ने सौतन कृतिका की सफाई में कहा- वो हमारा दोस्त है हैदराबाद का. वो थोड़ा बूढ़ा है, लेकिन वो आज भी खुद को यंग समझता है.
वो शख्स अरमान और हमारा काफी अच्छा दोस्त है. कृतिका की उनके साथ डांस करते हुए एक क्लिप बहुत ज्यादा वायरल हो रही है.
' किसी ने उस बारे में भी बहुत गलत लिखा है.' बता दें कि कृतिका की सफाई देने पर पायल को फिर से ट्रोल किया जा रहा है.