3 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक जबसे फेमस हुए हैं, उनकी लव लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही. दो शादियों पर उन्हें ट्रोल किया गया है.
अरमान फिलहाल देश से सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा हैं. वो दोनों बीवियों को शो में लेकर गए थे. पायल एविक्ट हो चुकी हैं.
शो से निकलने के बाद पायल पति अरमान और अपनी फैमिली से जुड़े सभी विवादों के जवाब दे रही हैं.
अटकलें थीं अरमान अपनी पहली पत्नी पायल को मारा करते थे. उनके साथ वायलेंट बिहेव करते थे. इसका सच पायल ने बताया है.
Galatta India से बातचीत में पायल ने कहा- ये बिल्कुल भी सही नहीं है. एक औरत सब कुछ सहन कर लेगी, लेकिन मार सहन नहीं करेगी.
जबरदस्ती का रिश्ता सहन करेगी, बंदा एक बार मार खा लेगा, दो बार खा लेगा, मुझे उनके साथ रहते हुए 12-13 साल हो गए हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है.
पायल ने ये भी बताया कि उन्हें मिलने से पहले अरमान की बचपन में शादी हुई थी. पहली पत्नी से तलाक लेकर अरमान ने उन्हें जीवनसाथी बनाया.
पायल अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ एक ही घर में रहती हैं. तीनों के बीच बेशुमार प्यार है. उनके कुल 4 बच्चे हैं.