'मेरा पति उसके साथ सो रहा', सौतन से हुई पायल को जलन, नहीं देख सकी रोमांस, छोड़ा घर

28 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी जबसे शुरू हुआ है यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में बनी हुई है.

पायल का छलका दर्द

बीते एपिसोड में पायल का दर्द छलका. उन्होंने उस मोमेंट के बारे में बताया जब अरमान ने दूसरी शादी की. कृतिका को लेकर वो जेलस फील करने लगी थीं.

पायल के मुताबिक, अरमान ने फोन कर उन्हें दूसरी शादी के लिए पूछा था. उन्हें लगा वो मजाक कर रहे हैं.

लेकिन जब अरमान ने सचमुच कृतिका से दूसरी शादी की, तो पायल के पैरों तले जमीन खिसक गई थी.

पायल ने ही अरमान-कृतिका की दूसरी शादी कराई थी. सौतन के लिए चूड़ा-लहंगा खरीदा था. लेकिन दोनों के फेरे होते हुए वो देख नहीं पाईं.

पायल ने कहा- जब दोनों को मंडप पर देखा तो लगा ये मैंने क्या कर दिया. मैंने इनके फेरे नहीं देखे. मैं बेटे को लेकर घर आ गई.

फिर 15 दिन बाद जेलस फील होने लगा. मुझे लगा ये मेरा पति है, उसके साथ सो रहा है. इस बीच हमारे बहुत सारे झगड़े हुए.

मैं बेटे चीकू को लेकर 1 साल के लिए पति से अलग हो गई. कृतिका भी अरमान से अलग हो गई. ये सब बताते हुए पायल रो पड़ीं.

पायल को घरवालों ने संभाला. उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने को कहा. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पायल के प्रति सहानुभूति दिखाई है.

वहीं अरमान-कृतिका को ट्रोल किया जा रहा है. शख्स ने लिखा- ऐसा पति और बेस्ट फ्रेंड भगवान किसी को ना दे.