28 June 2024
Credit: Instagram
यूटयूबर अरमान मलिक की दो बीवियां हैं. तीनों का दावा है वो हंसी खुशी रहते हैं. अरमान दोनों पत्नियों से एक समान प्यार करते हैं.
लेकिन क्या यही सच है जो हमें सालों से व्लॉग में दिखाया जा रहा है? लोगों को पायल-कृतिका का बॉन्ड भी हजम नहीं होता.
इंटरनेट पर पायल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने पति और अपनी बेस्ट फ्रेंड कृतिका की पोल खोली है.
वीडियो में पायल ने बताया कि अरमान और कृतिका को उनकी कोई परवाह नहीं है. दोनों कैमरे पर प्यार दिखाते हैं लेकिन रियलिटी में ऐसा नहीं है.
पायल बताती हैं उनका सिरदर्द हो रहा है सुबह से. लेकिन अरमान और कृतिका जिम करने चले गए. मेरी चिंता नहीं है उन्हें.
वो कहती हैं- जब भी मेरी तबीयत खराब होती है ये दिखावा करते हैं. मैं खुद ही अस्पताल जाती हूं. खुद से सब करती हूं.
ये दिखाते हैं पायल का सब कुछ है, लेकिन पायल का कुछ नहीं है. मैं बस यहां पर रह रही हूं.
पायल का ऐसी एक और वीडियो था जिसमें उन्होंने अरमान और कृतिका पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया था.
पायल को हमेशा से पब्लिक की सिम्पेथी मिलती आई है. बिग बॉस में भी एक्ट्रेस ने अरमान-कृतिका के धोखे को याद किया है.