23 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस हाउस में खलबली मचा रहे हैं. वहीं उनकी पहली पत्नी पायल शो से बाहर आकर बड़े बयान दे रही हैं.
यूट्यूब पर अच्छे व्यूज की खातिर पायल इन दिनों अपने व्लॉग में बड़े दावे कर रही हैं. कभी अरमान से तलाक लेने की बात करती हैं.
फिर कभी सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान होकर सुसाइड की बात करती हैं. लेकिन अब वो अपनी ही बात से पलटी हैं.
पायल लेटेस्ट व्लॉग में यूजर्स के सवालों के जवाब दे रही थीं. जहां एक ने कमेंट में लिखा कि आप सुसाइड की बात मत किया करो, बच्चों के बारे में सोचो.
इसके जवाब में पायल ने माना कि उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी. वो कहती हैं- ऐसा किसी को भी नहीं सोचना चाहिए. दुख तकलीफ लाइफ में लगी रहती है.
इंसान की लाइफ में हर समय आता है. अच्छा भी और बुरा भी. उसको आप कैसे हंसकर जी जाओ, वही जीवन होता है.
इसलिए मैंने सोच लिया है जो भी है, जैसा भी है उसके साथ जिंदगी जीऊंगी. जब अरमान-कृतिका बाहर आएंगे तबका तब देखेंगे.
पायल के कभी तलाक और कभी सुसाइड के इस ड्रामे से लगता है लोग बोर हो चुके हैं. तभी एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर्स ने पायल को ड्रामेबाजी बंद करने को कहा है. किसी ने उन्हें दोगली बताया है. एक ने लिखा- नौटंकीबाज औरत.