पति अरमान की ट्रोलिंग देख डरी पहली पत्नी, दी सफाई- दुख हो रहा है...उनकी गलती नहीं

1 JULY

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 के दूसरे हफ्ते के एलिमिनेशन राउंड में पायल मलिक घर से बाहर हो गई. बाहर आते ही उन्हें पति अरमान मलिक की ट्रोलिंग का पता चला. 

पायल का हुआ एलिमिनेशन

ये देख यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल के होश उड़ गए. उन्होंने व्लॉग में इसका जिक्र किया. पायल ने बिग बॉस जर्नी को लेकर पूरी सफाई दी है. 

पायल ने घर में रहते पति की दूसरी शादी, खुद को मिले धोखे और अपनी फीलिंग्स को लेकर बात की थी, इसकी वीडियोज खूब वायरल हुई थी. 

सब कुछ जानने के बाद यूजर्स ने जहां पायल को सपोर्ट किया था वहीं अरमान को पहली पत्नी को धोखा देने पर खूब ट्रोल किया. पायल इससे थोड़ी घबराई नजर आईं. 

पायल ने कहा- मुझे बहुत दुख हो रहा है. आप लोग प्लीज कृतिका और अरमान को सपोर्ट करिए. बाहर बहुत गलत दिखाया जा रहा है. 

आप लोग हमें दो-तीन साल से जानते हैं. बहुत सारी क्लिप्स ऐसी थीं जो दिखाई नहीं गई हैं. जहां मैं रोई थी वो...वो वाला वक्त था जहां मैंने अरमान को लेकर बहुत बड़ी गलती की थी. 

उसे छोड़ने की गलती. वो समय हमारे लिए कठिन था. उस पल को याद कर के हमें आज भी रोना आता है. मैं बस वही चीजें क्लियर करना चाहती हूं. 

मेरा-अरमान जी और कृतिका का प्यार अटूट है. किसी भी चीज से तुलना नहीं कर सकते हो. ठीक है जो भी हुआ, उसे भूलना पड़ेगा. सच तो जानना ही पड़ेगा कि हम लोगों में बहुत प्यार है.

ये वीडियो पायल ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही बनाया था. वो इंटरव्यूज के लिए शॉपिंग करने निकली थीं.