यूट्यूबर की पत्नियों ने शिवानी को दिखाया नीचा? पायल ने खोली पोल, पूछा- कितना गिरोगी

4 JULY 2024

Credit: Instagram

यूपी की शिवानी कुमारी ने बिग बॉस हाउस में अपनी आवाज को बुलंद किया हुआ है. उन्होंने शो में अरमान की बीवियों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

शिवानी का सच सामने आया

शिवानी का आरोप था कि जब मैं इनके घर गई थी दोनों भाभी ऐसे कह रही थीं कि ये खाना डाल दे इसको. ऐसे बिहेव करेंगे. ये चीजें चुभती हैं.

अब घर से एविक्ट होकर पायल ने शिवानी का सच लोगों को बताया है. उन्होंने शिवानी को एक्सपोज किया है.

पायल ने बताया- ये कितना गिर सकती है. मेरी बहन ने इसे खाना डालकर दिया है. अपने व्लॉग में इसने बताया था भाभियों ने मेरी अच्छी आवभगत की.

'ये क्या सोचती है लोग पागल हैं.' पायल का ये वीडियो देखने के बाद लोगों के सामने शिवानी का सच आ गया है.

यूजर्स ने शिवानी को झूठा करार दिया है, एक ने लिखा- शिवानी इतनी इनसिक्योर क्यों है. वहीं शिवानी के फैंस यहां भी उन्हें सपोर्ट करते दिखे.

बिग बॉस हाउस में भी शिवानी ने कई दफा अरमान और उनकी पत्नियों के खिलाफ बोला है. उनकी दो शादियों पर कमेंट किया है.

शिवानी अब शो से बाहर निकलकर पायल की बातों का क्या जवाब देती हैं, ये देखना मजेदार होने वाला है.