BB: अरमान मल‍िक से पहली बीवी ने मांगा तलाक, बोलीं- सब छोड़कर जाने को हूं तैयार

19 July 2024

Credit: Payal Malik

यूट्यूबर और व्लॉगर अरमान मलिक ने 2 शादियां कीं. पहली पत्नी पायल मलिक हैं और दूसरीं कृतिका मलिक. शादी के तुरंत बाद दोनों अलग-अलग रहीं, पर अब साथ रहती हैं.

अरमान को तलाक देंगी पायल

अरमान के 4 बच्चे हैं. पायल से 3 और कृतिका से एक बेटा है. अरमान, अपनी दोनों बीवियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में गए. पायल दूसरे हफ्ते में बाहर आ गईं. 

कृतिका और अरमान, अभी तक बिग बॉस के घर के अंदर हैं. पर बाहर पायल मलिक को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. हाल ही में अपने व्लॉग में पायल ने ऐलान किया कि वो अरमान को तलाक दे देंगी. 

पायल ने कहा- मैंने इन दिनों में इतना सबकुछ झेल लिया है. इतनी ट्रोलिंग झेल ली है कि मैं परेशान हो चुकी हूं. मैं चाहती हूं कि जो मैंने झेल लिया है वो बच्चे न झेलें. 

"बच्चे आगे जाकर मेरे से सवाल करें वो मैं नहीं चाहती. मैंने ये सोचा है कि अरमान और कृतिका बाहर आ जाएंगे तो मैं अलग हो जाऊंगी. बच्चों को लेकर मैं निकल जाऊंगी."

"वो लोग अंदर हैं तो उन्हें चीजों के बारे में पता नहीं चल रहा है. लोगों को सच जानना ही नहीं है. जो मीडिया में चीजें चल रही हैं, उसी पर बातें हो रही हैं. मुझे और मेरे बच्चों तक को बद्दुआ लोग दे रहे हैं."

"पर मैं आप लोगों को एक चीज कन्फर्म कर रही हूं कि मैं अरमान से तलाक ले लूंगी. ये मेरी बहन है, बचपन से मेरे साथ रही है. मेरी सगी बहन नहीं है, लेकिन मेरे घर के सामने रहती थी और इसने मुझे बहुत सपोर्ट किया है."

"17-18 साल से हम साथ हैं. जब इसने मुझे देखा रोते हुए तो इससे रहा नहीं गया. इसने बोला कि तू मेरे घर चल. मेरे 4 बच्चे हैं. पर जैद के बिना कृतिका नहीं रह सकती."

"मैं 4 बच्चों को अकेले पाल लूंगी, लेकिन कृतिका नहीं मानेगी तो बात करनी होगी. तीनों अलग होंगे या दो अलग होंगे. या दो साथ रहेंगे, एक अलग होगा, अभी नहीं पता."

"या फिर हम लोग यहां से शिफ्ट हो जाएंगे. क्योंकि लोगों ने इतनी बातें बना दी हैं. सबको हमारा एड्रस पता है, हम कहां रहते हैं कहां नहीं रहते."

पायल मलिक को इस व्लॉग पर काफी नफरत मिल रही है. उन्हें कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अरमान और कृतिका को तो शो के अंदर पॉपुलैरिटी मिल रही है. 

लेकिन ये क्योंकि दूसरे हफ्ते में ही बाहर आ गईं, इसलिए ये अपना बिग बॉस एक बाहर चला रही हैं.

बार-बार अरमान से तलाक की बातें कर रही हैं. बच्चों को बीच में लेकर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ये सब पायल मलिक लाइमलाइट में रहने के लिए कर रही हैं. या फिर वो ये चाहती हैं कि शो में उनकी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में वापसी हो जाए.