26 Dec
Credit: Payal Rohtagi
साल 2022 में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने पहलवान (रेस्लर) संग्राम सिंह से आगरा में शादी की थी. शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई है. जबकि शादी से पहले 12 साल तक दोनों रिश्ते में रहे.
पायल ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संग्राम और उनके बीच लड़ाई होती दिख रही है. दोनों ही एक-दूसरे को काफी कुछ कह रहे हैं.
वीडियो को देखकर फैन्स का कहना है कि दोनों के बीच बात काफी बढ़ गई है और लड़ाई सीरियस हो रही है. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पायल घर के झगड़े दिखा रही हैं.
इस दौरान पायल काफी इमोशनल भी होती दिख रही हैं. पायल और संग्राम के घर पर कन्स्ट्रक्शन का काम चल रहा है जिसकी वजह से धूल-मिट्टी अंदर आ रही है.
संग्राम जिम से लौटते हैं तो पायल उन्हें दरवाजे पर पर्दा लगाने के लिए कहती हैं, जिसके बाद दोनों की लड़ाई बढ़ती है. संग्राम कहते हैं कि दरवाजा बंद कर लो, जिसपर पायल कहती हैं कि मैं कहां जाऊं जेल में थोड़ी न हूं.
पायल कहती हैं कि मेरे से लड़ाई मत करो. हाथ मत लगाओ. मेरे साथ तुम खराब बर्ताव नहीं कर सकते हो. घर में घुसे हो मेरे से लड़ाई करने के लिए.
"मेरे साथ गलत तरीके से बात करने का आपको हक नहीं है. आप मारिये-पीटिये उनको जो आपके गांव में है. मेरे को हाथ लगाने का आपको कोई राइट नहीं है."
"आप मुझे धमकी दे रहे हैं मारने-पीटने की. आपने मुझे कहा कि आप मुझे मारेंगे-पीटेंगे. पुलिस आने दो. मेरे से ऐसा गंदी तरह बात मत करना. मैं तुम्हारे बाप की नौकर नहीं हूं."
"मुझपर चिल्लाओ मत. तुम्हारे घर पर औरतों से ऐसे बात करते हैं. तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो, ठीक है पर क्या ऐसे बात करते हो औरतों के साथ."
"मैं बदतमीजी कर रही हैं? तुम्हारा बैकग्राउंड देखा है तुमने. आपको मेरी आवाज नहीं पसंद तो एक पशु से शादी कर लो न. गांव में सब घूंघट वाली औरतें ही तो पड़ी हुई हैं तुम्हारे."
"और क्या है, उनकी औकात क्या है. बच्चे पैदा करना और घूंघट करना और खाना बनाना तो वैसी ही औरत उठाकर ले आते न. मुझे टॉन्ट मत मारना कि तू बच्चा नहीं पैदा कर सकती."