8 Jan
Credit: Payal Rohtagi
पिछले काफी दिनों से एक्ट्रेस पायल रोहतगी और पहलवान संग्राम सिंह के बीच तू-तू मैं-मैं चल रही है. पायल यूट्यूब पर व्लॉग्स के जरिए फैन्स को इसके बारे में बता रही हैं.
इस बात को लेकर पायल ट्रोल्स के भी निशाने पर हैं. कई सवाल उनसे लोग कर रहे हैं. लेकिन पायल का कहना है कि वो और संग्राम चीजों को ठीक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
अब दोनों की लड़ाई सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए हो रही है या फिर सच में ऐसा है, ये तो वक्त बताएगा. लेकिन अभी पायल ने संग्राम से कुछ चीजों को लेकर डिमांड्स की हैं.
पायल ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें वो संग्राम से ड्राइवर और बॉडीगार्ड की डिमांड कर रही हैं. इसके पीछे की वजह भी पायल ने बताई है.
पायल का कहना है कि वो पब्लिक में बिना सिक्योरिटी के नहीं जा सकतीं. और अगर जाती भी हैं तो उन्हें अपना मुंह कवर करना होगा जो उन्हें सिर दर्द भी देता है.
पायल का कहना है कि अगर मैं स्कार्फ, टोपी या मास्क लगाती हूं तो मेरे लिए ये टॉर्चर है. और ये सब अब और झेला नहीं जा रहा है. ऐसे में संग्राम से पायल ने कहा है कि वो उनके लिए ड्राइवर और बॉडीगार्ड रखें.
बता दें कि पायल और संग्राम ने 12 साल डेट करने के बाद साल 2022 में आगरा में शादी की. पर शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच काफी खटपट हो रही हैं.