11 DEC
Credit: Instagram
केबीसी 16 को एक और करोड़पति कंटेस्टेंट मिलने वाला है. ओडिशा में दवाई की दुकान चलाने वाली पंकजिनी दाश हॉटसीट पर बैठेंगी.
कैसे एक छोटी सी लोकल और फेमस मेडिकल शॉप चलाने वाली पंकजिनी ने अपनी पहचान बनाई, वो काबिले तारीफ है. उनकी जर्नी हर किसी के लिए इंस्पायरिंग है.
उनकी मेडिकल शॉप का कोई ऑफिशियल नाम नहीं है. लोकल्स इसे 'नानी की दवाई की दुकान' बुलाते हैं. पंकजिनी की सलाह पर लोग भरोसा करते हैं.
उनकी जर्नी आसान नहीं रही है. उनके बुलंद इरादों के पीछे बेटे का सपोर्ट है. बेटे ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है.
केबीसी के प्रोमो में जैसे ही अमिताभ बच्चन हॉटसीट के लिए पंकजिनी का नाम लेते हैं, बेटा एक्साइटेड हो जाता है.
मां का हौसला बढ़ाते हुए बेटे ने कहा- जिन्होंने तुम्हें बोला था तुम नहीं कर पाओगी, तुमने उन सभी को गलत साबित किया है मां. तुम कर सकती हो.
अपनी नॉलेज और सूझ बूझ से पंकजिनी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं. वो 15वें सवाल का सही जवाब देंगी या नहीं, एपिसोड में पता चलेगा.
अमिताभ बच्चन ने पंकजिनी को सपोर्ट करते हुए- आपका समय आ गया है. फैंस ने पंकजिनी के बुलंद इरादों की तारीफ की है.
पिछले 24 सालों से पंकजिनी शो के लिए ट्राई कर रही थीं. बेटे को भरोसा था उनकी मां कर दिखाएंगी. बेटे ने उनसे कहा था- अच्छी चीजें होने में वक्त लगता है.