PM मोदी के Ex बॉडीगार्ड ने ठुकाराया बिग बॉस 18, ऑफर हुए थे करोड़ों, कहा- हमारे सीक्रेट..

17 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस में हाईप क्रिएट करने के लिए बड़े दिग्गजों को बुलाने की कोशिश रहती है. कई सेलेब्स करोड़ों ऑफर होने के बाद शो ठुकरा चुके हैं.

लकी बिष्ट ने ठुकाराया ऑफर

इनमें नया नाम पूर्व रॉ एजेंट, NSG कमांडो, वर्ल्ड फेमस Sniper और पीएम मोदी के सुरक्षाकर्मी रहे लकी बिष्ट का नाम शामिल है. उन्हें बीबी18 के लिए अप्रोच किया गया था.

अपने एक बयान में लकी ने रियलिटी शो को ठुकराने की बात कबूली है. खबरें हैं उन्हें करोड़ों का ऑफर दिया गया था. लेकिन लकी ने इसे नहीं स्वीकारा.

लकी ने अपने बयान में कहा- बतौर रॉ एजेंट, हमारी जिंदगी अक्सर सीक्रेसी और मिस्ट्री से घिरी रहती है. बहुत कम लोग होते हैं जो हमारा सच जान पाते हैं.

उन्हें मालूम होता है हम कौन हैं और क्या करते हैं. हमें ट्रेनिंग में बताया जाता है कि अपनी पहचान और पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को ना बताएं.

मैंने इन बातों का हमेशा पालन किया है. ये मेरी चॉइस है, मुझे खुशी है लोग इस बात को समझते हैं और इसे लेकर सपोर्टिव हैं.

लकी ने बताया रियलिटी शो रिजेक्ट करने का फैसला लेने से पहले उन्होंने अपनी टीम से कंसल्ट किया था. बिग बॉस मेकर्स के साथ कई मीटिंग्स हुई थीं.

लकी उत्तराखंड के हलद्वानी के रहने वाले हैं. महज 16 साल की उम्र में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से जुड़े थे. लकी को 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ NSG कमांडो होने का सम्मान मिला.

लकी एक डबल मर्डर के आरोप में 3 साल जेल की सजा काट चुके हैं. 2018 में सबूतों के अभाव में उन्हें कोर्ट से क्लीनचिट मिल गई थी.

जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब लकी उनके सुरक्षाकर्मी थे. वो 2019 में रॉ से रिटायर्ड हो गए थे. अब लकी बॉलीवुड में बतौर स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर काम करते हैं.

लकी पर फेमस क्राइम राइटर और एक्स जर्नलिस्ट एस हुसैन जैदी ने 'रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा' नाम से बायोग्राफी लिखी है. उनपर बायोपिक फिल्म भी बन रही है.