'तीसरी पीढ़ी को नहीं लाए', सैफ-करीना से PM मोदी की शिकायत, नही मिल पाए तैमूर-जेह

12 DEC

Credit: Instagram

शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने उन्हें स्पेशल ट्रीट देने का फैसला किया है. हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को सेलिब्रेट किया जाएगा.

पीएम से मिले सैफ-करीना

उनकी आइकॉनिक फिल्मों को ''राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल'' में दिखाया जाएगा. 13-15 दिसंबर तक चलने वाले फेस्टिवल का इनवाइट पीएम को गया है.

मंगलवार को करीना-सैफ, रणबीर-आलिया, रीमा जैन, आदर-अरमान जैन, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर दिल्ली में पीएम मोदी से मिले.

कपूर फैमिली संग पीएम की बातचीत का वीडियो सामने आया है. उन्होंने सभी से एक-एक कर बात की. राज कपूर के हिंदी सिनेमा में योगदान को सराहा.

सैफ ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा- आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं. आप आंखों में आंखें मिलाकर, पर्सनली हमसे मिले और दो बार मिले हैं.

आप में इतनी अच्छी एनर्जी है. आप इतनी मेहनत करते हैं, आप जो करते हैं उसके लिए आपको बधाई देना चाहता हूं.

पीएम ने बताया कि वो उनके पिताजी (मंसूर अली खान पटौदी) से मिले हैं. लेकिन उन्हें अफसोस है वो अपने साथ तीसरी पीढ़ी (तैमूर-जेह) को मुलाकात के लिए नहीं लेकर आएं.

पीएम ने कहा- मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीन पीढ़ी को मिलने का मौका मिलेगा. लेकिन आप लाए नहीं तीसरी पीढ़ी को. ये सुन सैफ मुस्कुराने लगे.

करीना और करिश्मा ने कहा वो बच्चों को लाना चाहते थे लेकिन नहीं ला पाए. एक्ट्रेस ने बच्चों के लिए पीएम का ऑटोग्राफ लिया है.