22 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पिक्चर की तारीफ की है.
हाल ही में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 'छावा' की तारीफ में कहा कि ये फिल्म मराठी सिनेमा और साहित्य को आगे बढ़ा रही है.
मोदी ने कहा, 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है. और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है.'
पीएम की ये बात सुनकर समारोह में मौजूद गेस्ट और ऑडियंस खुश हो गए. इसके बाद मोदी ने आगे कहा, 'संभाजी के शौर्य से इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है.'
पीएम मोदी की तारीफ पाने के बाद विक्की कौशल समेत फिल्म 'छावा' की टीम खुशी से झूम उठी है. एक्टर ने पीएम की वीडियो को शेयर कर इसे 'ऐतिहासिक सम्मान' बताया है.
विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, 'एक गर्व का पल है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छावा की तारीफ की और छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी लेगेसी का सम्मान किया.'
विक्की कौशल ने आगे लिखा कि इस पल ने उन्हें और 'छावा ' की पूरी टीम को खुशी से भर दिया है. बता दें कि 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.