9 JUNE 2024
Credit: Instagram
आज यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस ऐतिहासिक पल का गवाह कई सेलेब्स बने.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी मैनेजर पूजा डडलानी के साथ शपथ समारोह का हिस्सा बने.
शाहरुख इवेंट में अडानी के चेयरमैन गौतम अडानी से बातचीत करते नजर आए.
शाहरुख लो पोनी टेल लुक काफी धांसू लगा. उन्होंने नेहरू कॉलर वाला सूट पहना हुआ था.
वहीं उनके साथ खड़े एक्टर अक्षय कुमार अनंत अंबानी से बातचीत करते हाथ मिलाते नजर आए.
अक्षय कुमार बेहद सिंपल लुक में नजर आए. एक्टर पिंक शेड की शर्ट और ब्लैक पैंट पहने दिखे.
शपथ ग्रहण सेरेमनी की एक और तस्वीर वायरल हो रही हैं, जहां शाहरुख खान और अक्षय कुमार एक दूसरे से गले लगते नजर आ रहे हैं.
समारोह का हिस्सा रवीना टंडन भी बनीं. सिंदूर लगाए, गोल्डन साड़ी के साथ गजरा पहने रवीना का भारतीय लुक दिल जीत रहा है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद-एक्ट्रेस कंगना रनौत भी अपने मूवी स्टार लुक में ग्लो करती दिखीं.
स्मृति ईरानी भले ही इस बार अमेठी से चुनाव हार गई हैं, लेकिन वो बीजेपी की अहम सदस्य हैं. वो यहां नजर आईं.
अनुपम खेर भी तीसरी बार पीएम मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने.
पीएम मोदी को रजनीकांत ने भी बधाई दी, और सेरेमनी का हिस्सा बने.
फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी और विक्रांत मैस्सी ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.