नशे की लत से सालों जूझ रही थी एक्ट्रेस, पिता की बात ने बदली जिंदगी, बोलीं...

21 Sept 2024

Credit: Instagram

पूजा भट्ट बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रह चुकी हैं. 90 के दशक में उनका जलवा अलग ही था. लेकिन कामयाबी के साथ बुरी लत भी एक्ट्रेस के हिस्से आई थी.

पूजा ने कही ये बात

पूजा भट्ट कई बार अपनी शराब की लत को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता महेश भट्ट के मैसेज ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.

जूम संग बातचीत में शराब के एडिक्शन से उबरने के बारे में पूजा भट्ट ने कहा, 'अगर मेरे पिता वो मैसेज नहीं भेजते तो ये सब मुमकिन नहीं होता.'

उन्होंने आगे बताया, 'वो मैसेज बहुत सिम्पल था. उसमें लिखा था कि पूजा अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से प्यार करो, क्योंकि मैं तुम में जिंदा हूं.'

इस मैसेज से पूजा भट्ट की जिंदगी बदल दी थी. उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता ने कभी शराब छोड़ने के लिए नहीं कहा. लेकिन इस मैसेज ने मुझे नई शुरुआत दी.'

उन्होंने आगे कहा, '8 साल हो गए हैं और मैंने शराब की एक बूंद को हाथ तक नहीं लगाया है.' 

पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट जल्द ही एक पॉडकास्ट में साथ नजर आएंगे. इसमें दोनों शराब की लत और दूसरे एडिक्शन के बारे में बात करेंगे.