'ये मेरा हनीमून...', 21 साल बाद एक्ट्रेस का एक्टिंग में धांसू कमबैक, बोली- मेरी उम्र...

1 May 2024

Credit: Social Media

फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट मल्टीटेलैंटेड हैं. उन्होंने एक्टिंग के साथ अपने डायरेक्शन से भी फैंस का दिल जीता है. 

21 साल बाद पूजा का कमबैक

लेकिन सालों पहले पूजा भट्ट ने एक्टिंग से बैकसीट लेकर डायरेक्शन पर फोकस किया. 21 साल के लंबे गैप के बाद साल 2021 में पूजा ने वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' से एक्टिंग में अपना कमबैक किया.

इसके बाद वो बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखीं. फिर 2024 में पूजा ने सीरीज 'बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राई' से धूम मचाई. 

पूजा भट्ट ने अब एक्टिंग में अपने कमबैक पर बात की है. इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में पूजा भट्ट ने अपने कमबैक पर कहा- ये मेरा हनीमून फेज चल रहा है. 

मैंने 21 साल के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. मैं मूवीज डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रही थी. पर जिंदगी के प्लान्स कुछ और थे. लेकिन अब मैं कैमरे के सामने आ गई हूं और इस फेज को एन्जॉय कर रही हूं.

मैं ग्रेटफुल हूं कि आज के टाइम में भी इंटरेस्टिंग रोल्स लिखे जा रहे हैं, जहां आप अपनी उम्र के रोल प्ले कर सकते हैं.

पूजा आगे बोलीं- मैं ये नहीं कह सकती कि मैं रोल्स खुद से चूज कर रही हूं, बल्कि मुझे लगता है कि रोल्स आपको चूज करते हैं. मुझे खुशी है कि सही किरदार मुझे मिल रहे हैं. सही लोग मुझे अप्रोच कर रहे हैं. एक बार फिर से एक्टर बनना काफी अच्छा लग रहा है.

पूजा भट्ट ने ये भी कहा कि ओटीटी की वजह से डिफ्रेंट एज ग्रुप, बॉडी टाइप और बैकग्राउंड के लोगों के लिए कई सारे रोल्स निकल रहे हैं. लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी, उस वक्त सिर्फ हीरो, हीरोइन, विलेन और हीरो के दोस्त का रोल ही होता था.

पूजा भट्ट की बात करें तो उन्होंने पाप, जिस्म 2 जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. लेकिन अब वो अपनी एक्टिंग जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं.