'बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा', मेट्रो में लगे जयकारे देख भड़कीं पूजा भट्ट, पोस्ट पर छिड़ी बहस

14 OCT

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. पूजा हमेशा अपनी राय खुलकर दुनिया के सामने रखती हैं.

पूजा भट्ट की पोस्ट पर छिड़ी बहस

पूजा भट्ट ने अब नवरात्रि के दौरान मुंबई मेट्रो के अंदर भजन-कीर्तन करने और 'जय श्री राम' के जयकारे लगाने वालों को जमकर फटकारा है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें काफी सारे लोग मेट्रो के अंदर जमीन पर बैठकर बुलंद आवाज में भजन गाते दिखे. 

भजन में लोग ये कहते दिखे-'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा'. मेट्रो के अंदर से भजन-कीर्तन करते हुए लोगों का ये वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इसपर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए.

किसी ने वीडियो की तारीफ की तो किसी ने आलोचना की. वहीं, पूजा भट्ट ने वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए नाराजगी जताई. 

पूजा ने X पर लिखा- पब्लिक प्लेस में इन सबकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? इससे फर्क नहीं पड़ता कि ये हिंदुत्व पॉप है, क्रिसमस कैरोल है, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर है या फिर और कुछ.

'पब्लिक प्लेस का इस तरह से गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कैसे और क्यों अथॉरिटी इसकी परमिशन दे रही हैं.'

पूजा भट्ट के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर धार्मिक बहस छिड़ गई है. कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

वैसे पूजा भट्ट के इस बयान पर आपकी क्या राय है?