एक्ट्रेस पूजा भट्ट काफी बिंदास और बेबाक हैं. वो कभी अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर पर बात करने से भी कतराती नहीं हैं.
Credit: Credit name
Unchain My Heart बुक लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस ने अपनी टूटी शादी, शोबिज में अपने कमबैक और शराब की लत पर खुलकर बात की.
Credit: Credit name
पूजा भट्ट ने कहा-मैं एक ऐसी शादी में थी, जो टूट रही थी. यह किसी मुश्किल सिचुएशन के कारण नहीं टूट रही थी, बल्कि ये बोरिंग हो चुकी थी.
Credit: Credit name
हमने एक दूसरे को धोखा नहीं दिया था. शादी में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं बची थी.
Credit: Credit name
एक महिला के तौर पर मुझे एहसास हुआ कि समाज ने जो सीमाएं बनाईं हैं, उसका ध्यान रखते-रखते मैंने खुद को खो दिया है. मुझे यह महसूस करने में कुछ समय लगा कि मैं एक ऐसी शादी में फंस गई हूं, जो मेरे लिए काम नहीं कर रही थी.
Credit: Credit name
मैंने अपनी फेमिनिटी को खो दिया था. मैं भूल गई थी आखिर मैं कौन हूं. वो बिल्कुल परफेक्ट इंसान थे, लेकिन मेरे अंदर की आत्मा में एक अकेलापन था.
Credit: Credit name
पूजा भट्ट को एक समय पर शराब की लत भी थी. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मैंने एल्कोहल को बैंड-ऐड की तरह यूज किया.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस बोलीं- मैं फंस गई थी. मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मुझे जंजीरों से बांध दिया गया. पहले एक अच्छी पत्नी बनना और फिर एक बोतल से संतुष्ट होना. मैंने खुद से पूछा कि एक ख़राब रिश्ते और एक बोतल में क्या अंतर है. मैं अपने दर्द को कम करने के लिए दोनों का यूज कर रही थी.
Credit: Credit name
इसलिए, मैंने फिर खुद से और अपने खालीपन से डील करना सीखा और तब कुछ मैजिकल हुआ. मैंने फिर शराब से दूरी बना ली और मुझे अब सात साल हो गए हैं.
Credit: Credit name
बता दें कि पूजा भट्ट ने एक रेस्टोरेंट के मालिक और वीडियो जॉकी मनीष मखीजा संग शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.
Credit: Credit name