'लाखों देकर मुझे कराया ट्रोल, पोस्ट पर ल‍िखे गंदे कमेंट', सलमान की हीरोइन ने खोली पोल

24 Mar 2025

Credit: Instagram

साउथ और हिंदी फिल्मों में छाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फैंस के दिलों पर राज करती हैं. मगर एक्ट्रेस को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. 

ट्रोलिंग से परेशान पूजा हेगड़े

फिल्मफेयर संग बातचीत में पूजा हेगड़े ने बताया कि ट्रोलिंग या फिर नेगेटिव पीआर से डील करना उनके लिए कितना ज्यादा मुश्किल होता है. 

पूजा हेगड़े ने ये भी बताया कि वो पीआर में बहुत खराब हैं. पूजा का मानना है कि मीम पेजेस में ट्रोलिंग के टैक्टिक्स काफी ज्यादा शॉकिंग होते हैं. वो काफी खराब तरीके से ट्रोल करते हैं.

ट्रोलिंग पर पूजा हेगड़े बोलीं- मुझे लगता है कि वो लगातार मेरे बारे में नेगेटिव बातें क्यों कर रहे हैं? ऐसा लगता है कि जैसे वो लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं. लोग दूसरे लोगों को नीचा दिखाने के लिए बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं. 

पूजा ने बताया कि ऑनलाइन ट्रोलिंग से उनके पेरेंट्स को काफी फर्क पड़ता है. लेकिन वो पेरेंट्स को समझाती हैं कि ट्रोलिंग उनके लिए एक तरह का कॉम्प्लिमेंट है, क्योंकि अगर कोई आपको नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है तो मतलब आप उससे ऊपर हैं. 

पूजा हेगड़े ने हैरानी से आगे बताया- मैंने पाया कि लोग मुझे ट्रोल करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. 

पूजा ने बताया कि ट्रोलिंग से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने अपनी टीम से पॉपुलर मीम पेजों से कॉन्टैक्ट करने को कहा था. लेकिन उन्हें पता चला कि ट्रोलिंग रोकने के लिए उन्हें मोटी रकम देनी होगी. 

पूजा बोलीं- मीम पेजेस ने हमें बताया कि उन्हें ट्रोलिंग के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप इसे रोकना चाहते हैं या उन्हें वापस ट्रोल करना चाहते हैं, तो आपको इतने पैसे देने होंगे. 

ये मेरे लिए चौंकाने वाला था. लोग ऐसी बातों पर विश्वास कर लेते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि मुझे क्यों ट्रोल किया जा रहा है या इसका क्या कारण है. कई बार मैं अपने बारे में खराब कमेंट देखती हूं, लेकिन जब प्रोफाइल पर जाती हूं तो कोई डिस्प्ले पिक्चर या पोस्ट नहीं होती. 

पूजा से पहले नोरा फतेही ने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर पेड ट्रोल्स के जरिए टारगेट किया जाता है. पूजा हेगड़े की बात करें तो वो सलमान खान संग 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आ चुकी हैं.