4 Feb 2024
Credit: Celebs Insta
मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर ने उनके कई चाहनेवालों के दिल तोड़ दिए हैं. पूनम के दोस्त भी उनसे नाराज हो गए हैं.
दरअसल, पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर उनके खास दोस्त और एक्टर प्रिंस नरूला काफी टूट गए थे. प्रिंस को काफी दुख हुआ था. लेकिन प्रिंस को जब ये पता चला कि पूनम ने मौत का नाटक किया था, तो वो पूनम से काफी नाराज हो गए हैं.
प्रिंस ने कहा- मुझे नहीं पता कि आपने सही किया या गलत किया. लेकिन मेरे लिए आपने बहुत गलत किया.
मुझे शर्म आती है कि हमारी इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं, जिन्हें पब्लिसिटी के लिए ये सब स्टंट्स करने पड़ते हैं.
पूनम से प्रिंस ने कहा- आपने बहुत लोगों का दिल दुखाया है. उनमें से एक मैं हूं. मुझे लगता था कि आप बहुत प्योर और ईमानदार इंसान हैं.
लेकिन ये आपने क्या किया. मुझे पता ही नहीं है कि मैं क्या बोल रहा हूं. मुझे लगता है कि मैंने कल का दिन पूरा बर्बाद कर दिया.
मैं इतना ज्यादा उदास था कि मैंने अपनी पत्नी से भी कहा कि एक हफ्ते पहले जब हम पार्टी में मिले थे तो काश मैं उससे थोड़ा ज्यादा मिल लेता.
बता दें कि पूनम पांडे और प्रिंस नरूला काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों लॉक-अप शो में साथ नजर आए थे.
वहीं, एक्टर करण कुंद्रा ने भी पूनम पांडे को लताड़ लगाई है. करण ने ट्वीट कर लिखा- वाह दीदी वाह...और वाह तुम्हारी पीआर एजेंसी. जो भी फूंक रहे हो तुम लोग तुरंत बंद कर दो. तुमने एक सामाजिक मुद्दे को हंसी का टॉपिक बना दिया है.
बता दें कि मौत की झूठी खबर फैलाने पर पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. हर कोई पूनम को खरी-खोटी सुना रहा है.