सांवले रंग को लेकर मिले ताने, झेला रिजेक्शन, पूनम पांडे बोलीं- आज मेरी कीमत...

21 दिसंबर

Credit: Poona Pandey

जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम पांडे पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. बीते दिनों इनका एक कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो भी वायरल हुआ था.

पूनम ने सुनाई आपबीती

पूनम मुंबई में रहती हैं और अक्सर इवेंट्स में स्पॉट होती हैं. इसके अलावा ये सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर भी लाइमलाइट में आई थीं.

पूनम ने अपनी झूठी मौत का ड्रामा किया था. जिसके बाद इन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी. इसपर पूनम ने कहा कि मेरी लाइफ का सबसे डिप्रेसिंग फेज था जब कैंसर वाले स्टंट को पुल करना पड़ा.

इसके अलावा पूनम ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तो उन्होंने काफी रिजेक्शन्स फेज किए, वो भी अपनी रंगत को लेकर. 

पूनम ने कहा- इंडस्ट्री ने मुझे बहुत बार रिजेक्ट किया है. वो भी इसलिए क्योंकि मेरा रंग सांवला था. पर अब वो लोग मुझे अपनाते हैं, क्योंकि मैं उनके लिए कीमती हो चुकी हूं.

पूनम को इंटीमेट सीन देने में कोई दिक्कत नहीं है. पर उनका कहना है कि जब कोई बॉलीवुड सेलेब ये करता है तो ठीक, वो करें तो दिक्कत खड़ी हो जाती है.

बता दें कि पूनम की कई सेलेब्स से अच्छी दोस्ती है. जिसमें दिव्या अग्रवाल का नाम भी शामिल है. हाल ही में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था.