मौत का ढोंग रचने के बाद पहली बार दिखीं पूनम, मंदिर में टेका माथा, हंसते हुए दिए पोज

23 FEB 2024

Credit: Instagram

2 फरवरी को पूनम पांडे ने अपनी मौत का ढोंग रचा था. सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई.

पूनम ने पैप्स को दिए पोज

एक्ट्रेस को लोगों ने काफी ट्रोल किया था. लोगों के गुस्से से बचने के लिए पूनम अंडरग्राउंड हो गई थीं. अब उन्होंने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है.

गुरुवार को पूनम को मुंबई में एक मंदिर के बाहर देखा गया. सलवार कमीज पहने पूनम के हाथों में आरती की थाली दिखी.

मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद वो पैप्स से मिलीं. सभी को हंसते हुए पोज दिए.

उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा बस स्माइल की. फेक डेथ कंट्रोवर्सी के बाद पूनम का पब्लिक के बीच आना सुर्खियों में बना हुआ है.

पूनम को यूं जिंदा देख लोग मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा- अंडरटेकर की बहन. कई यूजर्स का कहना है- अरे देखो ये तो जिंदा है.

यूजर ने लिखा- ये तो जिंदा नहीं थीं. लगता है इसका भूत कैमरे में कैप्चर हो गया है. कोई लिखता है- पूनम की आत्मा भटक रही.

एक्ट्रेस को देखकर लोग भूत आ गया जैसे कमेंट्स ज्यादा कर रहे हैं. यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ये तो बिल्कुल पूनम पांडे जैसी लग रही है.