10 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेनसेशन पूनम पांडे ने करियर के शुरुआती दौर में एक प्रॉमिस किया था कि वो नेकेड स्ट्रिप करेंगी.
पूनम रातोरात फेम चाहती थीं, उन्होंने दावा किया था कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो वो स्ट्रिप करेंगी. पूनम के मुताबिक इस पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जवाब भी आया था.
पूनम ने बताया कि वो भले ही स्ट्रिप नहीं कर पाई थीं, लेकिन धोनी का रिएक्ट करना ही उनके लिए सपने के पूरे होने जैसा था.
पूनम बोलीं- मैं 17 साल की थी तब, वो प्लान की फेमस होने का था, और मैं हो भी गई थी. मैंने मॉडलिंग शुरू ही की थी. उस प्लान ने स्पीड पकड़ा और मैं 6 महीने में स्टार बन गई थी.
मुझे क्रिकेट में तो शुरू से इंटरेस्ट था, मुझे लगा यही करती हूं, क्योंकि क्रिकेट का बड़ा क्रेज रहता है, तो ये मुझे सेलिब्रिटी बना देगा.
मैं तब नॉन स्टॉप काम करती थी, लेकिन नाम नहीं मिल रहा था, तो मैंने ये ऐलान कर दिया और बस हो गई पॉपुलर. ये आग की तरह फैल गई थी.
तब तो ऐसा था कि जहां नजर घुमाओ पूनम पांडे ही पूनम पांडे थी. मैं शुरू से बड़ी कॉन्फिडेंट रही हूं, चाहे मेरा स्किन हो, कलर हो, बॉडी हो, कभी किसी की परवाह नहीं की. कोई मेरे बिल्स नहीं भर रहा है.
पूनम ने आगे बताया कि इंडियन टीम से मिस्टर धोनी ने इस पर रिएक्ट किया था, वो बहुत हंसे थे और उन्होंने कहा था कि कौन है ये मॉडल? सही है, गेम में थोड़ा स्पाइस होना चाहिए.
मैं इतनी खुश थी कि हे भगवान मेरे गॉड ने फाइनली इस पर रिएक्ट किया है. मैंने तो BCCI को भी लेटर भेजा था ताकि परमिशन मिले लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
वैसे भी क्या ही फर्क पड़ता है, जो तब नहीं कर पाई वो अब कर दिया. अब जो मैं कंटेंट पोस्ट कर रही हूं, वो वही चीज तो है.
पूनम पांडे हाल ही में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलाई थी. उन्हें खूब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.