'ट्रंप की वजह से खराब हुए मेरे 26 लाख के जूते', अरबपत‍ि मॉडल का दावा, कर दी ये ड‍िमांड

14 FEB 2025

Credit: Getty Images/AP

अमेरिकन सिंगर कार्डी बी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके कीमती जूते खराब कर दिए हैं. 

ट्रंप से नाराज हैं कार्डी बी

वो सिर्फ आरोप तक नहीं रुकी हैं, वो इसका हर्जाना तक ट्रंप से मांग रही हैं. कार्डी बी ने एक सोशल मीडिया पर लाइव आकर ये बातें कहीं. 

कार्डी का कहना है कि 2025 के सुपर बाउल इवेंट के दौरान उनके लग्‍जरी ब्रांड Christian Louboutin के जूते खराब हो गए.

उन्होंने जूते दिखाते हुए कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति को इस 3,000 डॉलर यानी करीब 26 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.

देखो मेरे जूते कितने खराब हो गए हैं. इस जूते की कीमत मुझे तीन बैंड से चुकानी पड़ी. ये सब ट्रम्प की वजह से हुआ. अब मैं उन्हें कम पसंद करती हूं.

कार्डी बी ने आगे बताया कि इवेंट के दौरान उन्‍हें पैदल चलना पड़ा, क्योंकि न्यू ऑरलियन्स में सीजर सुपरडोम में कार्ट सर्विस एक खास जगह के आगे रोक दी गई थी. 

ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वहां डोनाल्‍ड ट्रम्प थे. सुरक्षा कारणों से किसी भी कार्ट या कार को आगे जाने नहीं दिया जा रहा था. 

सिंगर ने आगे कहा, 'ट्रम्प की देखभाल करने वाली सुरक्षा टीम, सीक्रेट सर्विस, वहां 'खेल नहीं रही थी', लेकिन खेल में सभी की 'मुश्‍क‍िलें' जरूर बढ़ा रही थीं.

कार्डी ने एक डील भी ऑफर की और कहा कि अगर वो चाहें तो इसके बदले मेरे जिन अंकल को डिपोर्ट किया गया है, उन्‍हें अमेरिका वापस ला दें. पर ठीक है, वो ऐसा नहीं करने वाले हैं.