23 May 2023
Credit: Social Media
सोशल मीडिया सेंसेशन और स्टार किड्स के फेवरेट ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट के चलते ओरी हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं.
लेकिन स्टार किड्स के बाद हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना भी ओरी और उनके फैशन सेंस से काफी इंप्रेस दिखीं.
अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग बैश में ओरी और रिहाना के साथ में एन्जॉय करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे.
ओरी के ईयररिंग्स भी रिहाना को इतने पसंद आए कि उन्होंने बीच पार्टी में उनसे ईयररिंग्स उतरवा लिए और उन्हें वो साथ लेकर चली गईं.
ओरी के जिन ईयररिंग्स पर रिहाना का दिल आया, वो कोई आम ईयररिंग्स नहीं थे, बल्कि बहुत कीमती थे.
ओरी के इस फ्लावर शेप ईयररिंग्स पर कई सारे क्रिस्टल पर्ल्स लगे हैं. इन सिल्वर Dandelion ईयररिंग्स की कीमत 30 हजार रुपये है.
अगर आपको भी ओरी के ईयररिंग्स पसंद आए हैं तो इन्हें अपना बनाने के लिए आपको 30 हजार की रकम खर्च करनी पड़ेगी.
रिहाना की बात करें तो उन्होंने अंबानी की पार्टी में शानदार परफॉर्मेंस दी. रिहाना की लाइव सिंसिंग पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करने के रिहाना ने करीब 70 करोड़ चार्ज किए थे.