5 March 2024
Credit: Orhan Awatramani
हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने जब से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म किया है, तब से वो टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
अंबानी परिवार की पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने रिहाना संग खूब धूम मचाई. स्टारकिड्स के फेवरेट ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने भी रिहाना संग जमकर एन्जॉय किया.
रिहाना को ओरी की पर्सनैलिटी के साथ उनके फ्लावर शेप ईयररिंग्स भी इतने पसंद आए थे कि उन्होंने बीच इवेंट में ही उनसे वो उतरवा लिए थे.
अब ओरी ने रिहाना संग जश्न की कई अनसीन इनसाइड वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में ओरी पॉप स्टार रिहाना संग अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का बॉन्ड देखने लायक है.
एक वीडियो में रिहाना अपने हाथ में ओरी से मांगा हुआ ईयररिंग पकड़े हुए दिखीं, लेकिन फिर बात करते-करते वो ईयररिंग छोड़ देती हैं.
वीडियो देखकर कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि रिहाना ने ओरी से मांगा हुआ ईयररिंग फेंक दिया है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है.
दरअसल, रिहाना ने बीच इवेंट में ओरी से जो ईयररिंग उतरवाया था, उसे उन्होंने अपनी ड्रेस के फ्रंट पर लगा लिया था. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रिहाना की ड्रेस पर ओरी का ईयररिंग लगा हुआ है.
ओरी का ईयररिंग पाकर वो काफी खुश नजर आईं. रिहाना हर जगह ओरी के ईयररिंग को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं.
रिहाना ने अंबानी की दोनों बहुएं राधिका और श्लोका और ईशा अंबानी संग भी काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. एक फोटो में रिहाना शाहरुख खान संग भी पोज देती नजर आईं.
ओरी ने ये पोस्ट रिहाना को डेडिकेट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे ईयररिंग की जर्नी. वो अब अच्छी जगह पहुंच गए हैं.