19 July 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस का फिर दिल टूटा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके चहेते किरदार पोपटलाल की शादी टूटी है.
सालों से शादी के सपने देख रहे पोपटलाल की शादी होने से पहले टूट जाती है. इस बार मधुबाला से उनकी शादी सगाई होने जा रही थी. लेकिन...
दोनों की सगाई टूट गई. पोपटलाल को मायूस देख फैंस दुखी हैं. शादी तो टूटी, उन्हें एक गंभीर बीमारी होने की जानकारी भी मिली.
सगाई होती इससे पहले डॉक्टर हाथी ने पोपटलाल और मधुबाला को थैलेसीमिया होने के लक्षण बताए. इस बीमारी में शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल घट जाता है.
डॉक्टर हाथी ने बताया, क्योंकि उन्हें और मधुबाला को थैलेसीमिया है, इसलिए उनके बच्चों में ये बीमारी होने के 25 फीसदी चांस हैं. ये सुन दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
मेकर्स जिस तरह टीआरपी के लिए कभी पोपटलाल और कभी दयाबेन के नाम पर खेलते हैं, वो पसंद नहीं किया जा रहा. उनके मुताबिक, ये भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.
ईटाइम्स से बातचीत में प्रोड्यूसर असित मोदी ने पोपटलाल की शादी टूटने की वजह बताई. उनके मुताबिक, वो लोगों में थैलेसीमिया जैसी बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाना चाहते हैं.
क्योंकि पोपटलाल का किरदार काफी फेमस है. इसलिए उनके जरिए ये कंटेंट परोसा गया. उनकी शादी से ज्यादा जरूरी बीमारी को लेकर अवेयर करना है.
''लोगों को पोपटलाल की तरह उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, एक दिन पोपटलाल की शादी हो ही जाएगी.'' सिटकॉम शो में पोपटलाल का रोल श्याम पाठक ने निभाया है.