1 DEC 2024
Credit: Social Media
अरबपति सिंगर दुआ लीपा इन दिनों भारत में हैं. बीती रात मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में उनका धमाकेदार कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से सिंगर ने गर्दा उड़ा दिया.
अपने लाइव शो में पॉप स्टार दुआ लीपा ने अपने सुपर-डुपर और हिट गाने गाकर सभी इंडियन फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
लेकिन कॉन्सर्ट का सबसे स्पेशल मोमेंट वो रहा, जब दुआ लीपा ने अपने मोस्ट वायरल और ट्रेंडिंग सॉन्ग 'लेविटेटिंग' और शाहरुख के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' को मिलाकर गाया और उसपर ठुमके भी लगाए.
ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ने स्पेशल मैशअप 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो सबसे अलग है' गाकर फैंस को खुश कर दिया. दुआ का ये मैशअप दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है.
शाहरुख खान के गाने पर इंटरनेशनल पॉप स्टार की परफॉर्मेंस देख लोग क्रेजी हो गए. सोशल मीडिया पर दुआ की इस मैशअप परफॉर्मेंस का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने भी दुआ के 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो सबसे अलग है' मैशअप पर रिएक्ट किया है. सुहाना ने सिंगर की इस परफॉर्मेंस का वीडियो अपनी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.
बता दें कि दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी पहुंचे थे. कॉन्सर्ट में जाते हुए न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
कई दूसरे स्टार्स ने भी दुआ लीपा के सेंसेशनल कॉन्सर्ट को जमकर एन्जॉय किया. हर कोई पॉप स्टार के गानों पर झूमता नजर आया.