करोड़पति सिंगर का बेटा, सलमान के शो में एंट्री के लिए किया काला जादू-दिया बलिदान, बोला- वशीकरण...

11 AUG 2024

Credit: Social Media

कुमार सानू हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं. मगर उनके बेटे जान कुमार सानू को वो मुकाम नहीं मिला.

सिंगर का खुलासा

कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में देखा गया था. लेकिन उसके बाद वो किसी बड़े शो में नजर नहीं आए.  

जान कुमार सानू ने अब टीवी एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

दरअसल, पॉडकास्ट में पारस ने जान कुमार सानू से पूछा कि क्या नेपोटिज्म की वजह से उन्होंने बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट किया था? क्योंकि उनके पिता बड़े सिंगर हैं. 

इसपर जान सानू ने जो जवाब दिया वो किसी के भी होश उड़ा सकता है. उन्होंने कहा कि वो काले जादू (ब्लैक मैजिक) की मदद से शो में पहुंचे थे. ये सुनकर पारस छाबड़ा भी दंग रह गए.

जान सानू ने कहा- मैं बंगाली हूं. तो मैं बिग बॉस में आया था काला जादू कर के.

जान सानू के इस जवाब पर पारस हंसकर कहते हैं- क्या बकवास कर रहा है. लेकिन जान सानू ने कहा- नहीं मैं सीरियस हूं. 

मैं कोलकाता गया था. वहां पर मैं एक महिला से मिला. उन्होंने बंदर पाल रखे थे, जब बातचीत की तो पता चला कि वो बंदर नहीं थे, बल्कि आदमी थे. महिला ने उन इंसानों को बंदर बनाकर रखा हुआ था. उसे वशीकरण कहते हैं. 

जब मैंने ये सब देखा तो मुझे लगा कि मैं सही जगह आया हूं. उन्होंने मुझे कहा कि आप जो चाहते हो उसके लिए आपको बलिदान देना होगा. 

मैंने फिर कुछ मुर्गों का भी बलिदान दिया. वो काले रंग का पुतला होता है, उसको मैंने वहीं देखा कि उसका कैसे इस्तेमाल होता है. 

लेकिन गोल बड़ा था इसलिए वो सब करना पड़ा और फिर बिग बॉस से मुझे कॉल आ गया. जब मैं मुंबई आया तो 4 दिन बाद ही मुझे कलर्स का फोन आ गया. ये बिल्कुल सच है. ऐसा ही हुआ था. 

जान कुमार सानू की बात करें तो अपने पिता की तरह वो भी एक सिंगर हैं. हालांकि, उन्हें खास पहचान नहीं मिली.