28 मार्च 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साक्षी तंवर टीवी का बहुत पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने टीवी पर कई आइकॉनिक शोज में काम किया है अब साक्षी को एक बहुत बड़ा चांस मिला है.
साक्षी ने टीवी के आइकॉनिक शो 'कहानी घर घर की' में पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया था. इस रोल से वो बहुत पॉपुलर हुई थीं.
उन्होंने 'बालिका वधू' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शोज में भी काम किया है, जो टीवी के आइकॉनिक शोज बन गए.
पिछले कुछ समय से साक्षी टीवी के अलावा फिल्मों और ओटीटी शोज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती आ रही हैं.
अब पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि साक्षी को डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' में एक महत्वपूर्ण किरदार ऑफर हुआ है.
रिपोर्ट में बताया गया कि 'रामायण' में साक्षी को रावण की पत्नी, मंदोदरी का रोल करने के लिए फाइनल कर लिया गया है.
रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण का रोल, KGF स्टार यश निभा रहे हैं. साक्षी उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी बनने जा रही हैं.
रिपोर्ट्स में बताया जाता रहा है कि 'रामायण' में प्रभु श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं.
'रामायण में भगवान राम की पत्नी, सीता के रोल के लिए, साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी का नाम सामने आया है.