500 कैमरों के सामने दूसरी पत्नी संग इंटीमेट हुआ यूट्यूबर? एक्ट्रेस बोलीं- नादानी में...

26 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस हाउस में अरमान मलिक  अपनी दूसरी पत्नी कृतिका संग दमदार गेम खेल रहे हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ.

पौलोमी ने क्या कहा?

इसमें उन्हें बीबी हाउस में आधी रात को 500 कैमरों के सामने पत्नी संग कंबल के अंदर इंटीमेट होते हुए देखा गया.

काफी विवाद होने और शिवसेना नेता की शिकायत के बाद जियो सिनेमा में सफाई देते हुए वायरल इंटीमेट वीडियो को फेक बताया.

अब शो की कंटेस्टेंट रहीं पौलोमी दास ने अरमान के इंटीमेट वीडियो की सच्चाई पर रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, ये वीडियो फेक है.

वो कहती हैं- लोग भूल जाते हैं कि बीबी हाउस में हर जगह कैमरा हैं, इसलिए अक्सर वीयर्ड सिचुएशन में पाए जाते हैं. हालांकि मुझे यकीन है ये फेक वीडियो है.

आज के वक्त हैं AI की मदद से ऐसे वीडियो को बनाना आसान बात है. वो मैरिड कपल हैं, वीडियो का पहला पार्ट नादानी में हुई भूल हो सकती है.

लेकिन बाकी का हिस्सा मुझे पूरा यकीन है सच नहीं है. कोई इतना नासमझ नहीं हो सकता कि कैमरा के सामने ऐसी हरकत करे, मैं ये वीडियो मानने से इनकार करती हूं.

मुझे लगता है कैमरा पर ऐसे मोमेंट रिकॉर्ड नहीं करने चाहिए. टीम को समझना चाहिए कि घर में रहने वाले लोग भी इंसान हैं. उन्हें 24*7 रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए.

पौलोमी से पहले अरमान की पहली पत्नी पायल ने भी इंटीमेट वीडियो को फेक बताया था. जियो सिनेमा ने क्रिएटर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.