26 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 लाइमलाइट में बना हुआ है. शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
कोई खाने के लिए लड़ रहा है, तो किसी ना किसी तरीके से दूसरे सदस्य को ट्रोल कर रहा है.
अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस-मॉडल पौलोमी दास की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है.
वीडियो में वो, वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित से उनके बारे में बात करती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं वड़ा पाव देख के इतना थक गयी थी कि मैं इंस्टाग्राम पर गई. वहां एक वर्ड होता है, जहां पर आप वो वर्ड म्यूट कर सकते हो.'
'ताकी उसका सजेशन आपको ना आए. मैंने वही किया.' पौलमी कहती हैं कि 'उस वक्त मैंने सोच लिया था कि अब मैं वड़ा पाव नहीं देख सकती.'
शो शुरू होने से पहले भी पौलमी, वड़ा पाव गर्ल के बिग बॉस में आने से खास खुश नहीं थीं. उनका कहना था कि 'हमने इंडस्ट्री में काम किया है. मेहनत की है. तब जाकर शो पाया है.'
'पर वड़ा पाव गर्ल ने ऐसा किया है, जो उन्हें शो में लाया जा रहा है. मुझे नहीं लगता है कि ऐसे किसी को भी शो में एंट्री मिलनी चाहिए.'
पौलमी ने जिस तरह बेबाक होकर चंद्रिका दीक्षित के सामने दिल की बात कही है. उससे शो के दर्शक काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
पौलमी की बात से फैन्स काफी खुश हैं. फैन्स का कहना है कि कम से कम किसी ने तो सच कहा.